
ज्योति यादव, डोईवाला। डोईवाला सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर गांधी जयंती के अवसर पर डोईवाला नगर पालिका व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों ने एक साथ मिलकर स्वच्छ मिशन के तहत स्वैच्छिक श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाकर नगर और ग्रामीण क्षेत्र को स्वच्छ रखने की शपथ ली।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के नेतृत्व में राजीव नगर केशवपुरी हाट मैदान में स्वच्छता अभियान चलाया और साथ ही स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि ईश्वर की भक्ति के बाद स्वच्छता सबसे बड़ी भक्ति है जहां स्वच्छता रहती है देवी देवता वही वास करते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन देशभर में व्यापक तौर पर राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में शुरू किया गया था जो अब स्वच्छ भारत अभियान लोगों का जोरदार समर्थन पाकर जन आंदोलन बन गया है।
देश भर में लोग सक्रिय रूप से स्वच्छ भारत अभियान में शामिल हो रहे हैं और महात्मा गांधी का स्वच्छ भारत का सपना साकार होने जा रहा है।
डोईवाला नगर पालिका अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने कहा स्वच्छ भारत अभियान के संदेश में लोगों के अंदर उत्तरदायित्व की एक अनुभूति जागृत हुई है स्वच्छता अभियान में क्षेत्र के नागरिक सक्रिय रूप से सम्मिलित हो रहे हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, डोईवाला संत निरंकारी मिशन, स्वयं सेवकों और नगर पालिका के कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान मे भाग लिया।
कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री करन बोहरा, राजेंद्र तड़ियाल, सुदेश कंडवाल, नरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी,रामकिशन, महामंत्री मनमोहन नौटियाल, रविंदर बेलवाल, सफाई निरीक्षक सचिन रावत,पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथानी, सभासद रेनू, अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष अमित कुमार, सभासद ईश्वर रौथाण, पुरुषोत्तम डोभाल नितिन कोठारी,सुंदर लोधी, गणेश रावत, मंगल रौथाण, उमेद सिंह, अमित चौहान, राममूर्ति ताई, प्रेम सिंह पम्मी राज, प्रेम सिंह संतोषी बहुगुणा, अजय सिंह,अनुराग थपलियाल,मनीष छेत्री, लल्लन साहनी, प्रकाश कोठारी, पंकज शर्मा सुन्दर लोधी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।