ज्योति यादव,डोईवाला। हिंदी को बनाए रोज के कामों की भाषा,देहरादून विमानपत्तन पर राजभाषा नीति एवं नियम के प्रभावी कार्यान्वयन एवं सुचारू अनुपालन हेतु तथा अधिकारियों/कार्मिकों द्वारा हिंदी में सहज रूप से अधिकतम कार्य करने हेतु आज अर्द्धदिवसीय हिंदी कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन ऑफलाइन माध्यम से किया गया ।
कार्यशाला में
सोमेश्वर पाण्डेय वरिष्ठ हिंदी अधिकारी, भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (IIP) अतिथि वक्ता के रूप में हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला। जिसमें उन्होंने ”
प्रशासनिक पत्राचार में हिंदी का प्रयोग, कठिनाइयां एवं समाधान तथा विमानपत्तन पर राजभाषा हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग” विषय पर व्याख्यान दिया गया।
हिंदी कार्यशाला एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा, डिप्टी जीएम नितिन कादीयान, दिनेश कुमार, शुभम वत्स आदि मौजूद रहे।