
ज्योती यादव, डोईवाला। आर्य नगर में राम भक्तों की टोलि ने अयोध्या से आए अक्षतों का घर-घर जाकर अक्षत वितरण किया भाजपा मंडल मंत्री संतोषी बहुगुणा ने बताया कि 22 जनवरी के ऐतिहासिक अवसर पर घरों में दीपक जलाकर दिवाली मनाने का संदेश दिया।
अयोध्या में डोईवाला विधानसभा सह संयोजक डॉ आशीष कुमार शर्मा ने कहा आगामी 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास में भगवान श्री राम के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के दौरान अपने-अपने घरों में दीप प्रज्वलित किए जाने का आह्वान करते हुए घर-घर जाकर राम मंदिर में पूजित अक्षत और श्री राम मंदिर का चित्र भेंट किया।
इस दौरान प्रभु श्री जय राम की गुंजन के साथ भाजपा कार्यकर्ता हिंदू संगठन लोगों ने क्षेत्र में घर जाकर पूजित अक्षत वितरीत किए । अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्री राम 22 जनवरी को विराजेगे। उसे दिन होने वाले भव्य उत्सव व अनुष्ठान की प्रतीक्षा पूरा देश कर रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर का गवाह बनने के लिए हर हिंदू उत्सुक है।
इस दौरान चंद्रकला, रामदेवी, परमजीत कौर जानकी, रंजना अनीता रीता यादव, पूजा यादव, कविता यादव, पूनम भट्ट दर्शनी रजनी नौटियाल संजना गीता सुनीता सैनी शकुंतला रेखा गोदावरी आदि मौजूद रहे।