ज्योति यादव,डोईवाला। डोईवाला के दुधली ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान के घर के पास मुख्य सड़क मार्ग पर लंबे समय से छतिग्रस्त पुलिया किसी बड़ी दुर्घटना का न्यौता दे रही है लेकिन ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी शासन प्रशासन कोई कारवाई नही कर रहा है जिस कारण क्षेत्र के लोग नाराज है।
डोईवाला दुधली देहरादून मार्ग इन दिनों छोटे बड़े वाहनों का मुख्य मार्ग बन गया है, लोग लच्छीवाला टोल प्लाजा के टैक्स से बचने के लिए दुधली रोड का जमकर प्रयोग कर रहे है जिस कारण क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही बड़ गई है।
दुधली गांव में ग्राम प्रधान श्याम सिंह धामी के घर के सामने मुख्य सड़क पर सिंचाई नहर पर बनी लोक निर्माण विभाग की 50 साल पुरानी पुलिया बदहाल है मरम्मत के अभाव में पुलिया जीर्ण शीर्ण हालत में हैं।
ग्रामीण लगातार शासन प्रशासन से इस छतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत की मांग कर रहे है, लेकिन शायद विभाग के साथ शासन को भी इस मार्ग पर किसी बड़े हादसे का इंतजार है।
पुलिया में पड़ी दरार जहां किसी बड़ी घटना को जन्म दे सकती है तो वही पुलिया की स्थिति भी काफी ज्यादा खराब हो गई है।