Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला– लच्छीवाला नेचर पार्क में नदी किनारे बना पुस्ता गिरा, बाल बाल बचे पर्यटक,लच्छी वाला नेचर पार्क में कुछ दिन पहले ही हुआ था पुश्ते का निर्माण…

ज्योती यादव, डोईवाला। जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है दूर दराज व अन्य राज्यों से तमाम पर्यटक उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में पहाड़ों के मौसम का लुफ्त उठाने आने शुरू हो गए हैं वही डोईवाला के लच्छीवाला का नेचर पार्क भी पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है यही वजह है कि हर वर्ष गर्मी के मौसम में पर्यटक यहां आते हैं पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए इस वर्ष लच्छीवाला के नेचर पार्क में स्विमिंग पूल को अच्छे बेहतर ढंग से तैयार किया गया था

 जिससे कि यहां आने वाले पर्यटक स्विमिंग पूल का लुफ्त उठा सके पर आज रविवार के दिन जब डोईवाला के लच्छी वाला नेचर पार्क में तमाम पर्यटकों की भीड़ स्विमिंग पूल में नहाने का लुफ्त उठा रही थी तभी अचानक स्विमिंग पूल का पुस्ता भर भराकर गिर गया और यह घटना उस वक्त घटी जब भरी दोपहरी में पर्यटक गर्मी से राहत के लिए स्विमिंग पूल के अंदर मौजूद थे

घूमने आया पर्यटक

गनीमत रही कि किसी पर्यटकों को कोई चोट नहीं पहुंची और एक बड़ी दुर्घटना घटने से बच गई पुश्ता गिरने से वहा मौजूद पर्यटकों को में अफरा तफरी मच गई

तभी लच्छीवाला नेचर पार्क के कर्मचारियों ने तुरंत मौके की नजाकत को भापते हुए पुस्ते से आवाजही बंद कर बेरीगेटर लगा दिए। लच्छी वाला नेचर पार्क में कुछ दिन पहले ही पुसता बनाया गया था।

नेचर पार्क कर्मचारी

Exit mobile version