Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–शहीद दुर्गमल्ल महाविद्यालय की बी० ए०/बी०एस०सी०/बी०कॉम०की प्रथम सेमेस्टर परीक्षा के लिऐ 76%छात्र छात्राओं ने भरे परीक्षा फॉर्म 

ज्योती यादव,डोईवाला। डोईवाला शहीद दुर्गमल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की बी० ए०/बी०एस०सी०/बी०कॉम०की प्रथम सेमेस्टर परीक्षा के लिय केवल 76%छात्र छात्राओं ने परीक्षा फॉर्म भरे।

20 नवंबर से प्रारंभ होने वाली प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा हेतु 765 विद्यार्थियों में से केवल588 छात्रों ने समर्थ पोर्टल पर अंतिम तिथि 15 नवंबर तक  परीक्षा आवेदन  किया है।

 लगभग 15% छात्र छात्राओं ने परीक्षा आवेदन छोड़ा है। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो डी सी नैनवाल के अनुसार लगभग 20 छात्र छात्राओं ने शुल्क जमा नहीं किया। नई शिक्षा नीति के अनुसार समर्थ पोर्टल के माध्यम से यह प्रथम बार प्रवेश प्रक्रिया है।

Exit mobile version