Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–पहले राउंड में भाजपा के 5 सभासद जीते,6,7,8 से हुई इनकी जीत…

ज्योती यादव,डोईवाला। नगर पालिका डोईवाला चुनाव में दूसरे राउंड की मतगणना शुरू हो गई है पहले राउंड में भाजपा के नरेंद्र सिंह नेगी ने कांटे के मुकाबले में मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के सागर मनवाल को पछाड़ते हुए 446 मतों से लीड बनाई है निर्दलीय राजवीर खत्री को 379,आप प्रत्याशी को 46 और निर्दलीय थॉमस मासी को 25 मत मिले हैं।

44 नोटा को मिले हैं और 382 रद्द हुए हैं वहीं पहले राउंड के विजेता वार्ड सदस्यों को निर्वाचन अधिकारी अपर्णा डांडिया द्वारा प्रमाण पत्र दे दिए गए हैं जिसमें से निर्वाचित 6 सभासदों में से पांच भाजपा के वार्ड सदस्य जीत हासिल की हैं

सभी सदस्य बाहर आकर खुशी जाहिर कर रहे हैं वार्ड 6 स्वामी रामनगर से दूसरी बार विजेता हुई प्रियंका मनवाल ने अपने पति को गले लगा कर खुशी का इजहार किया, युवा प्रियंका मनवाल विकास कार्यों को गति देने की बात कर रही है।

वार्ड नंबर 1 से निर्दलीय मनीष धीमान, 2 से सुरेश सैनी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी, तीन से भाजपा की कल्पना ने की, चार से अरुण कुमार सोलंकी, भारतीय जनता पार्टी 5 से भाजपा के राकेश डोभाल ने जीत हासिल की है, वार्ड 7 जॉली ग्रांट से दूसरे राउंड में भाजपा के राजेश भट्ट ने जीत चुके हैं, वार्ड नं 8 से निर्दलीय संदीप नेगी विजय रहे।

Exit mobile version