उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

डोईवाला– जीवन ज्योति बीमा में 3 हजार ग्राहक हो चुके पंजीकृत

ज्योति यादव,डोईवाला। केनरा बैंक डोईवाला व भानियावाला शाखा द्वारा संयुक्त रूप से कैम्प का आयोजन किया गया। भारत सरकार की ओर से सामजिक सुरक्षा योजना के तहत एक अप्रैल 2018 से 30 जून 2023 तक ग्राम पंचायतो में सभी बैंको को कैम्प लगाने का निर्देश मिला है। बुधवार को डोईवाला तहसील अंतर्गत मारखम ग्रांट के ग्राम खैरी में कैंप लगाया गया। कैंप के लगभग 200 प्रतिभागियों ग्राहक साम्मिलत हुए, जिनको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और प्राधनमंत्री सुरक्षा बीमा योजनाए के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई।

केनरा बैंक डोईवाला व भानियावाला शाखा ने एक अप्रैल से जीवन ज्योति बीमा मे 3 हजार और सुरक्षा बीमा योजना मे 12 हजार ग्राहको का पंजीकरण हो चुका है। इस दौरान केनरा बैंक प्रधान कार्यलय से आए कार्यकारी अधिकारी हरदीप अहलूवालिया, देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय के प्रमुख यू रामा मोहन, भानियावाला वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक रितु चौहान, डोईवाला शाखा प्रबन्धक रचित, प्रधान परमिंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0