Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–समर सीजन के लिऐ 26 फ्लाइटों को मिली मंजूरी

ज्योति यादव,डोईवाला। जौली ग्रांट एयरपोर्ट से अब हवाई यात्रियों को कोलकाता, जम्मू और गोवा के लिए भी फ्लाइट मिल सकेगी। डीजीसीए ने जौली ग्रांट एयरपोर्ट से 26 फ्लाइट को मंजूरी दी है। डीजीसीए ने समर सीजन के लिए फ्लाइटों का नया शेड्यूल जारी कर दिया है । जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर नई विमानन कंपनी अकाशा एयर भी हवाई सेवाओं को शुरू कर रही है। गौरतलब है कि उत्तराखंड में हवाई यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जौली ग्रांट एयरपोर्ट से प्रतिदिन 4000 हवाई यात्री रोजाना आवाजाही करते हैं ।

चार धाम यात्रा में इनका आंकड़ा बढ़ जाता है ।पिछले साल मई में एक दिन में 6000 से अधिक यात्रियों ने आना-जाना किया था। जो एक उपलब्धि सरीखा माना गया था ।इस साल भी यात्रा के दौरान अच्छी खासी संख्या में हवाई यात्रियों के आने की संभावना है ।

 

26 मार्च से एयरपोर्ट पर 3 नए शहर जुड़ जाएंगे जिनमें जम्मू कोलकाता और गोवा शामिल है जौली ग्रांट एयरपोर्ट के डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा ने बताया समर सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है गोवा, जम्मू और कोलकाता 3 नए शहर जौली ग्रांट एयरपोर्ट से जुड़ रहे हैं ।अकाशा एयर विमानन कंपनी भी अपनी हवाई सेवाओं को शुरू कर रहा है।

Exit mobile version