Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–विधानसभा में 2 घंटे में हुआ 13% मतदान

ज्योती यादव,डोईवाला। डोईवाला लोकसभा चुनाव का मतदान लगातार जारी है सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो गया और सभी मतदान केंद्रों पर सुचारू रूप से मतदान जारी है बता दें कि डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत 190 मतदान केंद्र हैं दूरस्थ क्षेत्र हल्द्वानी में इस बार नया मतदान केंद्र बनाया गया है

शुक्रवार की सुबह से मतदान प्रारंभ हो गया था सभी केदो पर निर्धारित समय पर शुरू हुआ कहीं पर भी ईवीएम मशीन और मतदान देर से शुरू होने की खबर नहीं मिली सुबह से ही मतदाता लंबी-लंबी कतारे लगाकर मतदान के लिए खड़े होने लगे थे नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत राजीवनगर केशवपुरी राजकीय प्राथमिक विद्यालय केंद्र में मतदाताओं की काफी लंबी लाइन देखने को मिली । थानो इंटर कॉलेज और पब्लिक इंटर कॉलेज में ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी होने की सूचना मिली थी जहां बाद में तकनीकी खामियों को दुरुस्त कर दिया गया जोनल मजिस्ट्रेट ने मतदान केदो का दौरा किया खास तौर पर युवाओं में जो पहली बार मतदान के लिए आ रहे हैं उनमें अच्छा खासा मतदान के लिए क्रेज देखा जा रहा है बुजुर्गों में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह है।

Exit mobile version