Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला विधानसभा के खेरी गुज्जर बस्ती में मैडम रजनी रावत ने बांटा कच्चा राशन और कपड़े

ehradun - As soon as the corona cases started increasing in April, there was a demolition in Uttarakhand, which is now having an impact on the poor people, on the one hand the corona and on the other side the hunger of people is seen as bad. The crisis has come, just like today, Doifala journalist Asif Hasan was informed that some families in Gujjar Basti Kheri do not have food ration, Asif immediately informed Madam Rajni Rawat and Madam Turt reached Doiwala and gave raw ration to the poor , And distributed clothes, On the one hand, where the government and leaders are not reaching the poor, then one officer is working to reach the poor ration to the forests, Madam Rajni Rawat said that these poor people are my family, if I had to sell everything in I will sell everything to this poor people but will not let the people die hungry,

रिपोर्ट – ज्योति यादव, डोईवाला

देहरादून – अप्रैल में जैसे ही कोरोना के केस बढ़ने लगे तो उत्तराखंड में  लोकडाउन लग गया, जिसका असर अब गरीब जनता पर पड़ रहा है, एक तरफ कोरोना तो दूसरी ओर भूख से लोगो का बुरा हाल दिखता नजर आ रहा है लोगो पर रोजी रोटी का संकट आ पहुंचा है, ऐसे ही आज डोईवाला के पत्रकार आसिफ हसन को सूचना मिली थी गुज्जर बस्ती खेरी में कुछ परिवारों के पास खाने का राशन नहीं है आसिफ ने तुरंत इसकी सूचना मैडम रजनी रावत को दी और मैडम तुरत डोईवाला पहुंची और गरीबों को कच्चा राशन,ओर कपड़े वितरित किया,

एक तरफ जहां सरकार और नेता गरीबों तक नहीं पहुंच रहे है तो वहीं एक अधनारी जंगलों तक गरीबों को राशन पहुंचने का काम कर रही है, मैडम रजनी रावत ने कहा कि ये गरीब जनता ही मेरा परिवार है, मुझे अगर सब कुछ बेचना पड़ गया में इस गरीब जनता के लिए सब बेच दूंगी पर जनता को भूखी नहीं मरने दूंगी,

 

 

Exit mobile version