रिपोर्ट – ज्योति यादव, डोईवाला
देहरादून – अप्रैल में जैसे ही कोरोना के केस बढ़ने लगे तो उत्तराखंड में लोकडाउन लग गया, जिसका असर अब गरीब जनता पर पड़ रहा है, एक तरफ कोरोना तो दूसरी ओर भूख से लोगो का बुरा हाल दिखता नजर आ रहा है लोगो पर रोजी रोटी का संकट आ पहुंचा है, ऐसे ही आज डोईवाला के पत्रकार आसिफ हसन को सूचना मिली थी गुज्जर बस्ती खेरी में कुछ परिवारों के पास खाने का राशन नहीं है आसिफ ने तुरंत इसकी सूचना मैडम रजनी रावत को दी और मैडम तुरत डोईवाला पहुंची और गरीबों को कच्चा राशन,ओर कपड़े वितरित किया,
एक तरफ जहां सरकार और नेता गरीबों तक नहीं पहुंच रहे है तो वहीं एक अधनारी जंगलों तक गरीबों को राशन पहुंचने का काम कर रही है, मैडम रजनी रावत ने कहा कि ये गरीब जनता ही मेरा परिवार है, मुझे अगर सब कुछ बेचना पड़ गया में इस गरीब जनता के लिए सब बेच दूंगी पर जनता को भूखी नहीं मरने दूंगी,