Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

न करें मिजोरम की यात्रा, असम सरकार की अपील

Tension continues between Assam and Mizoram government over the border dispute. Meanwhile, by issuing a new advisory, the Assam government has advised people not to travel to Mizoram. The government said that it is necessary for the personal safety of the people. The Mizoram government has requested the home ministry to issue directions to the Assam government to desist from such activities and withdraw the troops deployed along the inter-state border to avoid further conflict.

सीमा विवाद को लेकर असम और मिजोरम सरकार के बीच लगातार तनाव जारी है। इस बीच असम सरकार ने नई एडवाइजरी जारी कर सरकार ने लोगों को मिजोरम की यात्रा न करने की सलाह दी है। सरकार ने कहा कि लोगों की व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए यह जरूरी है। वहीं मिजोरम सरकार ने गृह मंत्रालय से अनुरोध किया है कि वह असम सरकार को इस तरह की गतिविधियों से परहेज करने और आगे के संघर्ष से बचने के लिए अंतर-राज्यीय सीमा पर तैनात टुकड़ियों को वापस लेने के निर्देश जारी करे।

Exit mobile version