Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

G20 सम्मेलन को लेकर देहरादून हवाई पर चल रही तैयारियों का डीएम सोनिका सिंह ने किया निरीक्षण

ज्योति यादव,डोईवाला। जी-20 सम्मेलन की तैयारियों एवं विभिन्न व्यवस्था बनाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी सोनिका ने शुक्रवार को जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट, रानीपोखरी एवं जौलीग्रांट से बड़कोट रेंज तक स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर साज-सज्जा के साथ सफाई व्यवस्था एवं एयरपोर्ट परिसर में सम्पादित किए जा रहे उद्यान कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान जौलीग्रान्ट से देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर सड़क निर्माण कार्यों तथा एमडीडीए द्वारा कराए जा रहे उद्यान एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का जायजा लिया।

 

निर्देशित किया कि दुकानों पर लगने वाले बोर्ड एवं फसाड में एकरूपता रहे। साथ ही सड़क किनारे लगे अनावश्यक होर्डिंग को हटाया जाए। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को वन क्षेत्र में सड़क किनारे सफाई एवं पातन हटाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश राहुल गोयल, संयुक्त सचिव एमडीडीए रजा अब्बास, उप जिलाधिकारी डोईवाला शैलेन्द्र सिंह नेगी, ऋषिकेश सौरभ असवाल, तहसीलदार डोईवाला मोहमद शादाब, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

वहीं संयुक्त सचिव भारत सरकार सोलोमन आरोकियाराज की अध्यक्षता जी-20 सम्मेलन के सफल संचालन के लिए एयरपोर्ट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में संयुक्त सचिव भारत सरकार ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में अद्यतन जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जी-20 सम्मेलन में आने वाले अतिथियों व प्रतिनिधियों की सुरक्षा के साथ ही समुचित व्यवस्था को चाकचैबंध बनाये रखने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने साज-सज्जा, सौन्दर्यीकरण एवं सफाई आदि व्यवस्था को बनाये रखने तथा अतिथिगणों के एयरपोर्ट में संस्कृति भव्य स्वरूप के साथ स्वागत अभिनन्दन करने के दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा, डोईवाला एसडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी, ऋषिकेश एसडीएम सौरभ असवाल आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version