DM Expressed Displeasure : देहरादून दिनांक 17 फरवरी 2022 डीएम ने शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना के गतिमान कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्यों की धीमी प्रगति एवं लापरवाही पर सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आमजनमानस की सुविधा एवं सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए रात्रि में युद्धस्तर पर कार्य करना सुनिश्चित करें।
DM Expressed Displeasure : सड़कों पर खोदे गए गड्डों को दिन में बंद रखना सुनिश्चित करेंगे
डीएम ने कहा कि रात्रि में कार्य के दौरान सड़कों पर खोदे गए गड्डों को दिन में बंद रखना सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना की सम्भावना न रहे। वहीं सम्बन्धित अधिकारियों को दी गई समय-सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी वे प्रतिदिन कार्यों की समीक्षा करेंगे।
DM Expressed Displeasure : समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए
डीएम ने क्रास रोड माॅल से आराघर तक निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी एवं सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को धरातल पर जाकर वास्तविकता से रूबरू होते हुए गम्भीरता से इसकी माॅनिटरिंग करने तथा समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बिछाई गई सीवर लाईन के ऊपरी हिस्से में सड़क के पैचवर्क के कार्य गुणवत्तानुसार न होने पर जल संस्थान के अधिकारियों को तीन दिन के भीतर पैचवर्क कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
DM Expressed Displeasure : निर्धारित समय अवधि के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए
वहीं गैल द्वारा गैस पाईपलाईन के निर्माण कार्यों हेतु सड़कों पर खोदे गए गड्डो तथा निर्माण सामग्री ईधर-उधर बिखरी होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए निर्धारित समय अवधि के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही यूपीसीएल द्वारा भूमिगत विद्युत लाईन कार्य के निरीक्षण के दौरान जनमानस को असुविधा होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कार्य के दौरान जनमानस की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए रात्रि को कार्य करें तथा श्रमिक बढाते हुए व्यवस्थित तरीके से कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।
DM Expressed Displeasure : डीएम ने सख्त कार्यवाही करने के साथ ही प्राथमिकी दर्ज की
डीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि कार्यों को गंभीरता से न लेने वाले सम्बन्धित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं पर सख्त कार्यवाही करने के साथ ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।