Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

जिला अधिकारी आर राजेश कुमार ने किया मलिन बस्तियों निरीक्षण, लोगो को दी अलर्ट रहने की सलाह

Dehradun- District Officer R Rajesh Kumar has been in the news ever since he took over as the DM of Dehradun. Yes, he is often seen inspecting government offices and various areas of the capital Dehradun. On the other hand, today i.e. on Wednesday, District Officer R Rajesh Kumar inspected many slums of Dehradun. During the inspection, R Rajesh Kumar has given necessary instructions to the top officials of the Irrigation Department regarding slums. R Rajesh Kumar has said that all the people who are living in slums should have water flow so that people do not have to face problems. It is worth noting that the Meteorological Department has issued an alert of heavy rain in many districts of the state including the capital Dehradun. Regarding which DM Dehradun has advised the people living in the slums situated on the banks of the river to be alert. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

देहरादून – जिला अधिकारी आर राजेश कुमार ने जबसे देहरादून के डीएम का पदभार संभाला है तभी से वह चर्चा में छाए हुए है । जी हां अक्सर राजधानी देहरादून के सरकारी दफ्तरों व विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण करते नजर आते है । वहीं आज यानी बुधवार को जिला अधिकारी आर राजेश कुमार ने देहरादून की कई मलिन बस्तियों निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान आर राजेश कुमार ने मलिन बस्तियों को लेकर सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं । आर राजेश कुमार ने कहा है कि जो भी लोग मलिन बस्तियों में रह रहे हैं वहां पर पानी का फ्लो बने ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

ध्यान देने वाली बात यह है कि मौसम विभाग द्वारा राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी हो चुका है । जिसको लेकर डीएम देहरादून ने नदी किनारे बसे मलिन बस्तियों में रह रहे लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है।

Exit mobile version