देहरादून – जिला अधिकारी आर राजेश कुमार ने जबसे देहरादून के डीएम का पदभार संभाला है तभी से वह चर्चा में छाए हुए है । जी हां अक्सर राजधानी देहरादून के सरकारी दफ्तरों व विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण करते नजर आते है । वहीं आज यानी बुधवार को जिला अधिकारी आर राजेश कुमार ने देहरादून की कई मलिन बस्तियों निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आर राजेश कुमार ने मलिन बस्तियों को लेकर सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं । आर राजेश कुमार ने कहा है कि जो भी लोग मलिन बस्तियों में रह रहे हैं वहां पर पानी का फ्लो बने ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
ध्यान देने वाली बात यह है कि मौसम विभाग द्वारा राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी हो चुका है । जिसको लेकर डीएम देहरादून ने नदी किनारे बसे मलिन बस्तियों में रह रहे लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है।