Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अधिकारियों के साथ बैठक, दिए कई अहम निर्देश

ehradun - District Magistrate of Dehradun Dr. Ashish Kumar Srivastava today Through videoconferencing, a virtual meeting was held with various nodal officers including the Chief Medical Officer, all Deputy District Magistrates. In the meeting, the District Magistrate directed all the Deputy District Magistrates that in coordination with the Police Officer, the sampling teams being sent by the Health Department should get samples of unnecessary roaming persons by cooperating on barricading. Along with this, he instructed all the MOICs to get sampling done by making schedules for rural areas. He instructed the MOIC Sahaspur to send a sampling team to the village Purohit Vala to get it sampled. Instructing the Chief Medical Officer, the District Magistrate said that by sending mobile vans for vaccination, the vaccination work should be expedited in different areas. At the same time, he asked the PwDs and inmates of the jail premises and staff to get sampling done on a priority basis. He directed the Chief Medical Officer to complete the delivery of ivermactin medicine and distribute ivermactin drugs as soon as possible in the municipal areas of the district. For the prevention and effective control of Kovid-19 infection, the District Magistrate has informed all the Deputy District Collectors to take effective steps under their respective territories, effective surveillance in the Containment Zone, social distancing in markets and public places, use of masks, and awareness of hygiene. Were hoardings, posters, banners displayed in public places, markets as well as instructions to conduct continuous awareness programs. Along with this, the District Magistrate has appealed to the people of the state to be aware of the infection of Kovid-19 virus and by adopting the measures being given by the government and administration for its prevention, the people in the neighboring neighborhood should also be aware of the methods of prevention of Kovid infection. Do it Follow the social distance with the use of face mask in public places, markets, wash your hands frequently with soap and use a sanitizer and contact the doctor immediately if you feel symptoms.

देहरादून – देहरादून के जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आज वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारियों सहित विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी  उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलिस क्षेत्राधिकारी से समन्वय करते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजी जा रही सैम्पलिंग टीमों को  बैरिकेटिंग पर सहयोग करते हुए अनावश्यक घूम रहे व्यक्तियों के सैम्पल प्राप्त किए जांए। इसके साथ ही उन्होंने समस्त एमओआईसी को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए शिड्यूल बनाते हुए सैम्पलिग करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने एमओआईसी सहसपुर को ग्राम पुरोहित वाला में सैम्पलिंग टीम भेजकर सैम्पल करवाने के निर्देश दिए।

मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि टीकारण के लिए मोबाईल वैन भेजकर विभिन्न क्षेत्रों में टीकाकरण कार्य में तेजी लाई जाएं। साथ ही उन्होंने दिव्यांगजनों एवं जेल परिसर में रह रहे कैदियों एवं स्टाॅफ को प्राथमिकता के आधार पर सैम्पलिंग करवाने को कहा। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया आईवरमैक्टिन दवा की आपूर्ति पूर्ण करते हुए जनपद के नगर निगम क्षेत्रों में यथाशीघ्र आईवरमैक्टिन दवाओं का वितरण किया जाए।

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रभावी कदम उठाने, कंटेनमेंट जोन में प्रभावी सर्विलांस,  बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग , मास्क का उपयोग, कराने,  एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करने वाले होर्डिंग, पोस्टर, बैनर सार्वजनिक स्थानों, बाजारों में प्रदर्शित चस्पा के साथ ही निरन्तर जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी प्रदेश की जनता से अपील की है कि कोविड-19 वायरस के संक्रमण से जागरूक रहें तथा इसकी रोकथाम हेतु शासन-प्रशासन द्वारा बताये जा रहे उपायों को अपनाते हुए  आस पड़ोस में भी लोगों  कोविड संक्रमण से बचाव के तरीके अपनाने हेतु जागरूक करें। सार्वजनिक स्थानों, बाजारों में  फेशकवर मास्क का उपयोग के साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करें, हाथों को बार-बार साबुन से धोयंे और सेनिटाइजर का उपयोग करें तथा लक्षण महसूस होने पर तुरन्त चिकित्सक से सम्पर्क करें।

 

Exit mobile version