उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अधिकारियों के साथ बैठक, दिए कई अहम निर्देश

देहरादून – देहरादून के जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आज वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारियों सहित विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी  उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलिस क्षेत्राधिकारी से समन्वय करते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजी जा रही सैम्पलिंग टीमों को  बैरिकेटिंग पर सहयोग करते हुए अनावश्यक घूम रहे व्यक्तियों के सैम्पल प्राप्त किए जांए। इसके साथ ही उन्होंने समस्त एमओआईसी को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए शिड्यूल बनाते हुए सैम्पलिग करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने एमओआईसी सहसपुर को ग्राम पुरोहित वाला में सैम्पलिंग टीम भेजकर सैम्पल करवाने के निर्देश दिए।

मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि टीकारण के लिए मोबाईल वैन भेजकर विभिन्न क्षेत्रों में टीकाकरण कार्य में तेजी लाई जाएं। साथ ही उन्होंने दिव्यांगजनों एवं जेल परिसर में रह रहे कैदियों एवं स्टाॅफ को प्राथमिकता के आधार पर सैम्पलिंग करवाने को कहा। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया आईवरमैक्टिन दवा की आपूर्ति पूर्ण करते हुए जनपद के नगर निगम क्षेत्रों में यथाशीघ्र आईवरमैक्टिन दवाओं का वितरण किया जाए।

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रभावी कदम उठाने, कंटेनमेंट जोन में प्रभावी सर्विलांस,  बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग , मास्क का उपयोग, कराने,  एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करने वाले होर्डिंग, पोस्टर, बैनर सार्वजनिक स्थानों, बाजारों में प्रदर्शित चस्पा के साथ ही निरन्तर जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी प्रदेश की जनता से अपील की है कि कोविड-19 वायरस के संक्रमण से जागरूक रहें तथा इसकी रोकथाम हेतु शासन-प्रशासन द्वारा बताये जा रहे उपायों को अपनाते हुए  आस पड़ोस में भी लोगों  कोविड संक्रमण से बचाव के तरीके अपनाने हेतु जागरूक करें। सार्वजनिक स्थानों, बाजारों में  फेशकवर मास्क का उपयोग के साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करें, हाथों को बार-बार साबुन से धोयंे और सेनिटाइजर का उपयोग करें तथा लक्षण महसूस होने पर तुरन्त चिकित्सक से सम्पर्क करें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0