उत्तराखंड

district कोऑपरेटिव बैंक चोरी करने वाले दो अभियुकतो को पटेल नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

दिनांक 04-02-2023 को वादी श्री मुखराम प्रसाद उप-महाप्रबन्धक (प्रशासन) डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक लि0 देहरादून द्वारा द्वारा की गई जाँच बाबत श्री नरेन्द्र कुमार शर्मा कनिष्ठ शाखा प्रबन्धक (निलंबित) सम्बद्ध-मुख्यालय, डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक लि० देहरादून की शाखा-सब्जीमण्डी में कार्यकाल के दौरान से शाखा माजरा में गलत वितरित किये गये ऋणों मे अनियमिता पाये जाने पर जांच आख्या के अनुसार श्री नरेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा श्री शंकर थापा पुत्र श्री तुलबहादुर थापा निवासी-12 / 2 डाकरा बाजार गढी केन्द्र देहरादून एवं श्री सन्दीप कपूर पुत्र श्री सी. के. कपूर निवासी-1 /B हरिद्वार रोड, चौहान मार्केट, देहरादून के साथ मिलीभगत कर शाखा – माजरा में 08 ऋणों में जिसकी राशि मु० 36,18,260.32 का गबन कर तथा धन का दुरूपयोग व दुर्विनियोग कर बैंक को हानि पहुंचाई गयी, जिसके सम्बन्ध मे थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-58/2023 धारा 420/409/120-B भादवि पंजीकृत किया गया । विवेचना व0उ0नि0 दीपक सिह रावत के सुपुर्द की गई ।
पुलिस टीम द्वारा बैंक दस्तावेज प्राप्त कर पूछताछ के आधार पर विवेचना मे प्रकाश मे आया कि विनोद कुमार टम्टा द्वारा अभियुक्त गण नरेन्द्र कुमार शर्मा , शंकर थापा व सौरभ कपूर के साथ मिलकर अपना तथा अंकुर अरोडा , राजवीर , प्रमिला शर्मा के ऋण आवेदन पत्र पर श्री डीके गुप्ता उप निदेशक उत्तराँचल पीजी कॉलेज ऑफ बायो मेडिकल साईन्स एण्ड हॉस्पिटल की फर्जी अण्डर टेकिंग व सैलरी स्लिप पर संस्थान की मोहर व हस्ताक्षर का प्रयोग कर कूचरचना की गई जिसको प्रयोग मे लाकर बैंक से धोखाधडी करते हुए बैंक को आर्थिक क्षति पहुँचायी गयी तथा संजय जोशी ने अभियुक्त गण नरेन्द्र कुमार शर्मा , शंकर थापा व सौरभ कपूर के साथ मिलकर भूमि की रजिस्ट्री जो कि पूर्व से ही यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया मे बन्धक थी की कूटरचना कर ड्रिस्ट्रिक्ट को-ओपरेटिव बैंक से 15,0000/-रु0 का होम लोन प्राप्त किया गया तथा अपने भाई विजय जोशी की बिना सहमति के उसकी अनुपस्थिति मे उसके दस्तावेजो की कूटरचना कर प्रयोग मे लाकर ड्रिस्ट्रिक्ट को-ओपरेटिव बैंक मे खाता खुलवाकर ऋण प्राप्त कर बैंक को आर्थिक क्षति पहुँचायी गई अतः अभियुक्त गण विनोद कुमार टम्टा व संजय जोशी का यह कृत्य धारा 420/465/467/468/471/120 बी भादवि की हद को पंहुचता है अतः अभियुक्त गण विनोद कुमार टम्टा पुत्र स्व0 भुपेन्द्र प्रसाद टम्टा निवासी 223 शिव नगर एमडीडीए कालोनी केदार पुरम थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून उम्र 47 वर्ष व संजय जोशी पुत्र खुशाली राम निवासी विजयपुर हाथीबडकला नयागांव पो0ओ0 अनारवाला गढी कैन्ट थाना कैन्ट जनपद देहरादून उम्र 32 वर्ष को उनके जुर्म धारा 420/465/467/468/471/120 बी भादवि से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गणो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है

1- विनोद कुमार टम्टा पुत्र स्व0 भुपेन्द्र प्रसाद टम्टा निवासी 223 शिव नगर एमडीडीए कालोनी केदार पुरम थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून उम्र 47 वर्ष ।
2- संजय जोशी पुत्र खुशाली राम निवासी विजयपुर हाथीबडकला नयागांव पो0ओ0 अनारवाला गढी कैन्ट थाना कैन्ट जनपद देहरादून उम्र 32 वर्ष

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0