Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला विधानसभा के खत्ता गांव में आयुष सुरक्षा किट का वितरण

Doiwala - Mask sanitizer and Ayush protection kit were distributed by Softronics Social Welfare Society Doiwala in collaboration with Cabinet Minister Dr Harak Singh Rawat and Women's Upliftment and Child Welfare Institute in Khatta village of Doiwala Vidhan Sabha. On this occasion, the Chief Guest, former Minister of State, Karan Singh Bohra said that there is a need for everyone to be aware of the prevention of corona epidemic and appreciated Prime Minister Narendra Modi's Swachh Bharat Abhiyan and issued guidelines from time to time by the government for the prevention of corona. being aware . Which everyone needs to follow. He also praised the work being done by the organization in the social sector. On this occasion, Chief Guest Karan Bohra ji and President of the organization Harvinder Singh also gave a message to save the environment by planting a neem plant. Presiding over the program, President of Softronics Social Welfare Society, Harvinder Singh highlighted the work being done by the organization and made people aware of cleanliness. While conducting the program, former Pradhan Shri Narendra Singh Negi said that many welfare schemes are being run by the government for the upliftment of women and unemployed, which should be taken advantage of by the needy people. Many villagers were present in the program like Mrs. Nisha Singh, Mrs. Gurjit Kaur, Neha, Urmila Devi, Sarita Devi Neha Chamoli, Pooja Negi, Gautam Singh, Gurjitpal Singh, Ravi Acharya, Pankaj Bahuguna, Manoj Mehra etc. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

डोईवाला – ज्योति यादव

डोईवाला – सॉफ्ट्रोनिक्स सोशल वेलफेयर सोसाइटी डोईवाला द्वारा कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत एवं महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान के सहयोग से डोईवाला विधानसभा के खत्ता गांव में मास्क सेनिटाइजर एवं आयुष सुरक्षा किट का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री करन सिंह बोहरा जी ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु सबको जागरूक होने की आवश्यक्ता है एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान की सराहना की तथा सरकार द्वारा समय समय पर दिशानिर्देश जारी कर कोरोना बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है ।

जिसका सभी को पालन करना आवश्यक है। उन्होंने संस्था के द्वारा सामाजिक छेत्र में किये जा रहे कार्यो की भी प्रशंसा की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि करन बोहरा जी  एवं संस्था के अध्यक्ष हरविन्दर सिंह द्वारा नीम का पौधा लगाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश भी दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सॉफ्ट्रोनिक्स सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्य्क्ष हरविन्दर सिंह ने संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यो पर प्रकाश डाला एवं स्वछता के प्रति लोगो को जागरूक किया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए पूर्व प्रधान श्री नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं एवं बेरोजगारों के उत्थान के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाये चलाई जा रही है जिसका जरूरतमंद लोगो को लाभ लेना चाहिए। कार्यक्रम में श्रीमती निशा सिंह, श्रीमती गुरजीत कौर, नेहा, उर्मिला देवी, सरिता देवी नेहा चमोली, पूजा नेगी गौतम सिंह, गुरजीतपाल सिंह, रवि आचार्य, पंकज बहुगुणा, मनोज मेहरा आदि अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

Exit mobile version