Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आबकारी विभाग में प्रमोशन को लेकर विवाद

देहरादून। आबकारी विभाग में कुछ कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर फिर विवाद खड़ा हो गया है। मुख्यालय ने दो बार मेडिकल के बाद एक बार फिर से मेडिकल कराने के आदेश किये हैं, जो कि शुक्रवार को होगा। हैरानी की बात ये है कि पहले भी ये कर्मचारी मेडिकल में बैठे थे, लेकिन वहां फेल होने के कारण इनका प्रमोशन नहीं हुआ। हलांकि वजह पूर्व में रिपोर्ट न मिलना बताया जा रहा है। वहीं त्यौहार से एक दिन पहले ही मेडिकल कराये जाने को लेकर भी कर्मचारियो में कई चर्चायें है,, जबकि मेडिकल कराने का पत्र 11 नवंबर को जारी हुआ है। अब विभाग ने इनका दोबारा मेडिकल कराने के आदेश कर दिए। इस आदेश पर विभाग के ही अधिकारी कर्मचारियों ने सवाल उठा रहे है। कुछ कर्मचारियों विशेष व एक नेता जी का इस प्रकरण में विशेष दबाव बताया जा रहा है।
उदय सिंह राणा, अपर आयुक्त प्रशासन पहले भी इनके मेडिकल को लेकर विवाद हुआ था। फिर से मेडिकल के लिए लिखा लेकिन जब उसकी रिपोर्ट मांगी तो नहीं मिली। ऐसे में मेडिकल में पास हुए या फेल ये हमें नहीं पता। इसलिए फिर करा रहे हैं। अगर कोई विवाद हुआ तो बोर्ड में भेजेंगे।

Exit mobile version