उत्तराखंडबड़ी ख़बर

Dishonesty Of Uttarakhand Leaders Responsible : प्रदेश की बदहाली के लिए नेताओं की बेईमानी जिम्मेदार- मनीष सिसोदिया

Dishonesty Of Uttarakhand Leaders Responsible : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज हरिद्वार से अपने दौरे के दूसरे दिन रुद्रपुर पहुंचे जहां पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया ,इसके बाद उन्होंने होटल रुद्रा में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में बिजली सस्ती कर रखी है । महिलाओं के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है वहां के स्कूल अस्पताल सब अच्छे कर दिए हैं और यह सब उत्तराखंड की जनता बहुत अच्छी तरह जानती है ,उत्तराखंड के हर गांव में सभी लोग इस बात को बहुत अच्छी तरह जानते हैं ।

Dishonesty Of Uttarakhand Leaders Responsible : कांग्रेस बीजेपी ने उत्तराखंड को बहुत लूटा,अब आप के तौर पर मिला बेहतर विकल्प

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोग अब कांग्रेस और बीजेपी के विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को देख रहे हैं हमारे कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मजबूत बनाने में बहुत मेहनत की है चुनाव की तारीख तय होने के बाद अब चारों तरफ बीजेपी और कांग्रेस के नाकामी के चर्चे ज्यादा सुनाई दे रहे हैं कि, किस तरह से 21 सालों में कांग्रेस और बीजेपी ने उत्तराखंड को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। जिन लोगों ने इस उत्तराखंड के लिए बलिदान दिया ,उन लोगों को आज तक कुछ भी हासिल नहीं हो पाया है ,जो बहुत ही दुर्भाग्य की बात है ।

Dishonesty Of Uttarakhand Leaders Responsible : अरविंद केजरीवाल की गारंटियां महत्वपूर्ण,सरकार बनते ही होंगी सभी पूरी

उन्होंने कहा,अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के लोगों को पांच गारंटी दी हैं ,उन्होंने कहा कि हमारी पहली गारंटी है हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी ताकि हर गांव में बिजली के बिल अब जीरो आ सकेंगे ,हर महिला को जो 18 वर्ष से ऊपर की होगी उसे ₹1000 प्रतिमाह भत्ता दिया जाएगा और एक परिवार में अगर एक से ज्यादा महिला है तो उन सभी महिलाओं को यह सुविधा प्रदान की जाएगी ,1 लाख सरकारी नौकरी आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही दी जाएगी और जब तक सरकारी नौकरी नहीं मिलती तब तक ₹5000 प्रति माह बेरोजगारी भत्ता बेरोजगारों को दिया जाएगा।

Dishonesty Of Uttarakhand Leaders Responsible : आपके बच्चों का भविष्य,आपकी बिजली,स्वास्थ्य,शिक्षा इंपोर्टेंट है

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी इंपॉर्टेंट नहीं है बल्कि आप लोगों के बच्चों का भविष्य ज्यादा इंपॉर्टेंट है ,आपके घर का बिजली का बिल इंपॉर्टेंट है ,महिलाओं की आर्थिक स्थिति इंपॉर्टेंट है ,युवाओं का रोजगार इंपोर्टेंट है। उन तमाम बातों को सोच समझकर ही अपना वोट दीजिए । उन्होंने कहा कि यहां से वह रुद्रपुर के कुछ गांव में जाकर डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगे और जनता को आम आदमी पार्टी की नीतियों से अवगत कराएंगे।

Dishonesty Of Uttarakhand Leaders Responsible : स्थानीय निवासी जगत सिंह बिष्ट के घर पर ,पहाड़ी व्यंजन के साथ भोजन किया

यहां कई लोग ऐसे थे जो मनीष जी को देखते ही पहचान गए और उन्हें अपने बीच पाकर काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने मनीष जी का सम्मान भी किया। कई ऐसे बुजुर्ग थे जिन्होंने अपने घरों के बाहर आप पार्टी के बडे बडे झंडे लगाए हुए थे। लोगो ंने उन्हें आश्वस्त किया कि वो लोग अबकी बार बदलाव लाते हुए आप पार्टी को अपना समर्थन देंगे। इसके बाद मनीष सिसोदिया किच्छा विधानसभा के रहने वाले जगत सिंह बिष्ट के घर भोजनी करने पहुंचे । जहां उन्होंने जमीन पर बैठकर पहाडी भोजन किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0