उत्तराखंड

साफ सफाई से नही पनपेगी डेंगू जैसी बीमारी– सभासद रेनू 

ज्योति यादव, डोईवाला। बाल विकास परियोजना के अंतर्गत राजीव नगर केशव पुरी मे सभासद रेनू के साथ आशा कार्यकर्ताओं ने डेंगू की रोकथाम के लिए घर घर जाकर अभियान चलाया।

सभासद रेनू ने राजीव नगर केशवपुरी में घर घर जाकर वहां के निवासियों को समझाते हुए कहा कि सफाई के साथ-साथ मौसम में लोगों को अपना विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ऐसे में लोगों को अपने घर की छत पर रखे बर्तन,टायर, पक्षियों के लिए रखा पानी वाला बर्तन, गमले, कूलर सहित अन्य ऐसी जगह की जांच करते रहना चाहिए जहां पानी एकत्र हो सकता है वहां से पानी हटाना चाहिए, यदि पानी को नहीं निकाला जा सकता तो किसी भी प्रकार का तेल, पेट्रोल-डीजल डाल सकते हैं इससे पानी में पल रहे लार्वा को समाप्त कर देता है।

डोईवाला भाजपा अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि मच्छरों से बचने के लिए पूरी बाजू वाले कपड़े पहने, सप्ताह में कम से कम एक बार खाली कंटेनर, फूलदान कूलर आदि से पानी निकालकर नहीं साफ जरूर कर ले इस तरह के बचाव के उपायों को प्रयोग में लाकर डेंगू के संक्रमण से सुरक्षित रहा जा सकता है।

इस दौरान सीमा देवी लक्ष्मी देवी, संतोष देवी, अमरजीत, ममता, कुसुम, रश्मि देवी, जयवंती, उषा देवी, सरिता देवी मौजूद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0