उत्तराखंडदेहरादून

Discussion Program On Examination : परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का प्रोजेक्टर के माध्यम से सजीव प्रसारण

रिर्पोट – ज्योति यादव

Discussion Program On Examination : डोईवाला। राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में शुक्रवार को परीक्षा पे चर्चा 2022 कार्यक्रम का लैपटॉप के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से सजीव प्रसारण किया गया। जिसमें विद्यालय में उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षकों के साथ ही अनेकों अभिभावक उपस्थित रहे।

Discussion Program On Examination : चर्चा कार्यक्रम का पाँचवां संस्करण

विद्यालय में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं शिक्षकों ने बड़े ध्यान से सजीव प्रसारण को देखा और सुना। प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने कहा कि यह प्रधानमंत्री महोदय के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का पाँचवां संस्करण है।

Discussion Program On Examination : अभिभावकों के लिए भी प्रेरणादायक एवं जीवनोपयोगी

वह प्रत्येक वर्ष माननीय प्रधानमंत्री महोदय के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को पूरे ध्यान से सुनते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री महोदय की बातें छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षकों और समस्त अभिभावकों के लिए भी प्रेरणादायक एवं जीवनोपयोगी हैं।

Discussion Program On Examination : कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समेत कई अभिभावक उपस्थित रहे

कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सुदेश देवी, प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी, सहायक अध्यापिकायें उषा चौधरी, रुचि सेमवाल, मीना घिल्डियाल एवं मधुलिका के साथ कविता, मोनी, सागर लिंबू, ललित, हाजरा बीबी, रानी, बशीर अहमद, नीलिमा, गुड्डी देवी समेत कई अभिभावक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0