देश में इस वक्त पहाड़ से लेकर मैदान तक पानी ही पानी नजर आ रहा है। एक दर्जन से ज्यादा राज्यों में पिछले कई दिनों से बारिश जारी है। बारिश की वजह से इन राज्यों में बाढ़ के हालत बने हुए हैं, जिससे जनजीवन पूरी तरह से ठप है। पश्चिम बंगाल में भी बारिश का तांडव जारी है। बारिश के चलते यहां के कई जिलों में हालात बिगड़े हुए हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं। ममता बनर्जी आज मूसलाधार हो रही बारिश के बीच हावड़ा में लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों से तत्काल दूर करने की बात कही।वहीं, राज्य में बाढ़ के चलते जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंक्री राष्ट्रीय राहत फंड (पीएमएनआरएफ) के तहत दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने का फैसला किया गया है। घायलों के लिए 50 हजार रुपये की मदद का एलान किया गया है। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में दी।