Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

महानिदेशक अशोक कुमार नैनीताल दौरे पर , महिला सुरक्षा को लेकर कहीं अहम बातें

Nainital - State Director General of Police Ashok Kumar reached Nainital and while talking about the upcoming plans and problems of the police by holding a press conference in the club of the city, he said that the police in the state is preparing a roadmap to work under four campaigns in which Extensive work has to be done on women safety, road safety, drug de-addiction and cyber security. The policing of the state has also been included in smart policing, in the last few years, the police have busted many big gangs in all areas including cyber crime, crime. To break the network of such people, a letter has been written to DGP Rajasthan so that more and more people involved in cyber crime can be caught. The Inspector General of Police said that the police in the state is always serious about women's safety, despite this, an awareness campaign will be conducted in the entire state for women's safety. So that women can report crimes against them to the police. In the state, the police is continuously attacking the drug mafia, the smugglers of drug smugglers were subjected to section 8, sub-section 21 of the NDPS, now for the purpose of cracking down on the drug dealers, sub-section 29 will also be imposed so that those involved in the business of drugs People can be put behind bars.

नैनीताल – प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार नैनीताल पहुचे नगर के क्लब में प्रेस वार्ता कर पुलिस की आगमी आने वाली  योजनाओ व समस्याओ पर की वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में पुलिस चार महा अभियान के तहत कार्य करने की रूपरेखा तैयार कर रही है जिसमे महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति व साइबर सुरक्षा पर व्यापक रूप से कार्य किया जाना है। प्रदेश की पुलिसिंग को स्मार्ट पुलिसिंग में भी शामिल किया गया है, पिछले कुछ समय मे पुलिस ने सायबर क्राइम, अपराध  समेत सभी क्षेत्रो में कई बड़े गिरोहों का भंडाफोड़ किया है। ऐसे लोगों का नेटवर्क तोड़ने के के लिए डीजीपी राजस्थान को पत्र लिखा है ताकि अधिक से अधिक साइबर क्राइम से लिप्त  लोगों को पकड़ा जा सके।

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया महिला सुरक्षा को लेकर राज्य में पुलिस हमेशा इस पर संजीदा है, बावजूद इसके महिला सुरक्षा हेतु पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। ताकि महिलाएं उन पर होने वाले अपराधों की रिपोर्ट पुलिस को कर सके। राज्य में पुलिस ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ पुलिस लगातार प्रहार कर रही है नशीली सामग्री के तस्करों पर एनडीपीएस की धारा 8 उप धारा 21 लगाई जाती थी अब नशे के कारोबारियों पर नकेल कसने के मकसद से उप धारा 29 भी लगाई जाएगी ताकि नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को सलाखों के पीछे पहुचाया जा सके।

 

 

 

 

 

Exit mobile version