तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही ये सवाल उठने लगा था कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का मीडिया सलाहकार आखिर कौन होगा । वहीं मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार को लेकर कई नाम सामने आ रहे थे । अब इस सवाल पर से पर्दा उठ चुका है। बता दें, कि मुख्यमंत्री के नए मीडिया सलाहकार दिनेश मनसेरा बनाये गए है।
कौन है दिनेश मनसेरा ?
दिनेश मनसेरा पत्रकारिता का जाना माना नाम है । हल्द्वानी निवासी दिनेश मनसेरा लम्बे समय से वह पांचजन्य अखबार से जुड़े थे। वर्तमान में वह एनडीटीवी में कुमाऊँ मण्डल के प्रभारी भी है। दिनेश मनसेरा उत्तराखंड के उन सरोकारी पत्रकारों में जाने जाते हैं जिनकी संख्या अब वास्तव में बहुत कम है। दिनेश मनशेरा हल्द्वानी में थाल सेवा के लिए भी जाने जाते हैं इसके अलावा उनकी ओर से दवा सेवा और पेड़ सेवा जैसे कार्यक्रम भी किए जाते रहे हैं। बता दें, कि दिनेश मनसेरा थाल सेवा के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को हल्द्वानी में भोजन उपलब्ध करा रहे हैं।