दिल्ली
दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 100 साल का रिकॉर्ड

अरब सागर में उठे ताउते तूफान के असर से दिल्ली और आसपास के इलाकों में मंगलवार देर शाम से हो रही बारिश बुधवार को पूरे दिन-रात जारी रही। 24 घंटे के अंदर दिल्ली में इतनी बारि श हुई कि इसने 100 सालों का रिकॉर्ड तोड़ने के साथ ही कुल तीन रिकॉर्ड बना डाले।
दिल्ली में एक दिन में यानी बुधवार (19 मई) को 119.3 मिमी बारिश हुई। इस बारिश ने ये तीन रिकॉर्ड तोड़े…
- मौसम विभाग (आईएमडी) के डाटा के हिसाब से मई महीने में चौबीस घंटे में 100 साल में इतनी ज्यादा बारिश पहली बार हुई।
- इतना ही नहीं पिछले 10 सालों में पूरे मई महीने में कभी भी 100 मिमी से ज्यादा बारिश नहीं हुई।
- पांच सालों में मई के किसी दिन में सबसे ठंडी सुबह 19.3 डिग्री रही।