Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Dilip Rawat May Join Congress : बीजेपी विधायक दिलीप रावत थाम सकते है कांग्रेस का दामन।

Dilip Rawat May Join Congress

Dilip Rawat May Join Congress

Dilip Rawat May Join Congress : उत्तराखंड राज्य की राजनीति में फिर घमासान।कांग्रेस, बीजेपी को दे सकेती है बड़ा झटका ।लैंसडाउन से विधायक दिलीप रावत कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं । दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक भी है। जिसमें कांग्रेस के तमाम नेता दिल्ली में ही मौजूद रहेंगे।

Dilip Rawat May Join Congress : दिलीप रावत की जॉइनिंग दिल्ली में हो सकती

ऐसे में दिलीप रावत की जॉइनिंग दिल्ली में हो सकती है।सूत्रों के मुताबिक मिल रही जानकारी के अनुसार बीजेपी लैंसडाउन से हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति रावत को चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुकी है हरक सिंह रावत को इसकी जानकारी भी दी जा चुकी है ।ऐसे में दिलीप रावत भाजपा के इस फैसले की भनक लगने के बाद से खासे नाराज हैं। बुधवार को उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात भी की है। हरीश रावत से भी उनकी मुलाकात हुई है ऐसे में कांग्रेस के पास लैंसडाउन से लड़ने के लिए एक मजबूत चेहरा दिलीप रावत के रूप में मिल जाएगा।

Exit mobile version