Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में डिजिटल अरेस्ट पर पहली बार किया जिक्र…

oplus_2

ज्योती यादव,डोईवाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को संबोधित किया। उन्होंने सबसे पहले बिरसा मुंडा सरदार पटेल और स्वामी विवेकानंद की आने वाली जयंती पर महान विभूतियों को नमन किया।

इसके साथ ही उन्होंने डिजिटल अरेस्ट और भारत में गेमिंग स्पेस में हो रही तेजी से हो रहे विस्तार का जिक्र किया। भानियावाला में मन की बात कार्यक्रम 115वें संस्करण में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने खतरनाक रूप ले रहे डिजिटल अरेस्ट पर भी प्रकाश डाला और लोगों को इससे बचने के प्रयास भी बताएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल सुरक्षा के लिए तीन चरण बताएं रुको, सोचो और एक्शन लो। जल्दबाजी में कोई कदम ना उठाए,किसी को अपनी व्यक्तिगत जानकारी ना दे,कोई भी सरकारी एजेंसी ऐसे पर धमकी नहीं देती, ना ही वीडियो कॉल पर पूछताछ करती है, ना ही पैसे की मांग करती है, राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर डायल करें और परिवार और पुलिस को सूचित करे और सबूत सुरक्षित रखें।

कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में रामायण और महाभारत का अरबी में अनुवाद किया है यह कार्य अनुवाद नहीं है बल्कि दो महान संस्कृतियों के बीच एक सेतु है उनका यह प्रयास अरब जगत में भारतीय साहित्य की नई समझ विकसित कर रहा है उन्होंने छत्तीसगढ़ के बूटलूराम माथरा अबूझमाडिया जनजाति की लोककला को संरक्षित करने, तेलंगाना के डी. वैयकुंठम को चेरियल फोर्स आर्ट की सरहाना की।                                                         कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष,नरेंद्र सिंह नेगी, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता संजीव सैनी, जिला मंत्री उषा कोठारी, जिला मंत्री विनय कंडवाल, विक्रम नेगी,भाजपा वरिष्ठ ईश्वर चंद अग्रवाल, जिला मीडिया सह प्रभारी, हृदय राम डोभाल, मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता,सुमेर चंद रवि,संपूर्ण रावत, चंद्र बल्लभ लखेड़ा दिनेश सेमवाल, योगी पवार,ममता नयाल,सुनीता सैनी, संतोषी बहुगुणा ईश्वर रोथान, सुरेश सैनी,कोमल देवी,पंकज शर्मा,सोनू गोयल, चंदन जायसवाल, नीरज प्रजापति, जगदीश प्रसाद गैरोला,अंकित काला,मनीष यादव,पंकज बहुगुणा, मनीष छेत्री,नीलम नेगी, संदीप नेगी,चंद्रकला ध्यानी आदेश पवार, राम मूर्ति ताई, सुनील शर्मा, कृष्णा ताड़ियाल गुड्डू मिश्रा, रोशन भट्ट, विनीत मनवाल,मनमोहन नौटियाल, पूनम चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version