Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने प्रदेश की महिलाओ के हित में लिया ये बड़ा फैसला

Dehradun- Dehradun DIG Garhwal Neeru Garg has taken a big decision in the interest of women today. Let me tell you that DIG Garhwal Neeru Garg has ordered that in view of Corona period, women are not coming personally for counseling in the helpline, in such cases, the counseling was directed through the video call to dispose of the cases. . Neeru Garg has issued an order saying that counseling should be done through video call without summoning personally. The safety of women and senior citizens should be ensured on a priority basis, following the rules of Kovid-19, their problems should be resolved through video call. Along with this, the following orders-instructions were issued to all the district in-charges of Garhwal zone for speedy disposal of crimes related to women and security related cases of senior citizens.

देहरादून– देहरादून डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने आज महिलाओ के हित एक बड़ा फैसला लिया है । आपको बता दें , कि डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग  ने आदेश दिए है कोरोना काल को देखते हुए महिला हेल्प लाइन में  काउंसलिंग हेतु व्यक्तिगत रुप से नहीं आ रहे हैं ऐसे मामलों में वीडियो कॉल के माध्यम से कांउन्सलिंग कर प्रकरणों का निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। नीरू गर्ग ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि सम्भव व्यक्तिगत रूप से न तलब कर वीडियो कॉल के माध्यम से कांउन्सलिंग की जाएं । महिलाओं तथा वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए उनकी समस्याओ का वीडियो कॉल के माध्यम से निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

इसके साथ ही गढ़वाल परिक्षेत्र ने समस्त जनपद प्रभारियों को महिलाओ से सम्बन्धित अपराधो  व सीनियर सिटीजन की सुरक्षा सम्बन्धित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु निम्नांकित आदेश-निर्देश जारी किए गए।

Exit mobile version