ज्योति यादव। रानीपोखरी पुलिस थाने का रानीपोखरी पुलिस थाने का डीआईजी देहरादून दिलीप सिंह कुमार ने वार्षिक निरीक्षण करते हुए थाने की तमाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर रानी पोखरी थाने में बनी महिला बैरक और आगंतुक कक्ष का उद्घाटन किया।
निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राणा ने डीआईजी देहरादून को अपराध के साथ क्षेत्र की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
डीआईजी ने थाना क्षेत्र की पुलिस व्यवस्थाओं के साथ ही थाने के माल खाने, असलाह, दस्तावेज और कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ पर संतुष्टि जताई।
डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने कहा की थानों का वार्षिक निरीक्षण करने का उद्देश्य थानों की व्यवस्थाओ को चाक चौबंद करना और थाने के पुलिस कर्मियों की समस्याओं को जानकर उनका हल करना होता हैं।
रानी पोखरी थाना पुलिस के क्षेत्र में अपराध और नशे को रोकथाम के साथ ही बाहरी लोगों की जांच पड़ताल शानदार तरीके से की है।
इस अवसर पर डीआईजी कुंवर ने थाना क्षेत्र के सभी ग्राम सुरक्षा परहरियों के साथ बैठक कर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने पर जोर दिया ताकि क्षेत्र में अपराध और अपराधी पनपने ना पाए।
दलीप सिंह कुंवर(डीआईजी देहरादून)