Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

लापरवाह पुलिसकर्मियों के लिए डीआइजी हुए सख्त

देहरादून। राजधानी दून की जेल की गेट से पुलिस को चकमा देकर फरार हुए आरोपी के मामले को डीआईजी ने बेहद गंभीरता से लेते हुए मामले में लापरवाह सहसपुर थाना पुलिसकर्मियों को अगले 14 दिनों तक पुलिस लाइन पंहुचकर प्रतिदिन 10 चक्कर परेड मैदान के काटने के आदेश दिए हैं। इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों को इस दौड़ के अलावा अपने थाने चौकी के अलावा रूटीन काम भी करने होगें। डीआईजी अरूण मोहन जोशी के निर्देशों पर आरोपी वाहिद पंद्रह घंटों के भीतर फिर से गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन पुलिसकर्मियों की लापरवाही भी पता चल गई की वो अपनी ड्यूटी पर कितना मुस्तैद रहते है। डीआईजी अरूण ने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दश्त नहीं की जा सकती है।

Exit mobile version