Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पुलिस को मानवता का पाठ पढ़ा गए डीआइजी अरुण मोहन जोशी

arunmohanjoshi dig

देहरादून। पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआइजी) अरुण मोहन जोशी के कार्यकाल में देहरादून में न सिर्फ अपराध पर अंकुश लगा बल्कि आम जनमानस के साथ पुलिस के व्यवहार में भी बदलाव देखने को मिला। यह डीआइजी जोशी के अनुशासन का ही नतीजा है कि आज दून के सभी पुलिसकर्मी जनता से बेहद सादगी से पेश आते हैं।

अरुण मोहन जोशी ने तीन अगस्त 2019 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून का ओहदा संभाला था। वह एक जनवरी 2020 को डीआइजी बन गए। उत्तराखंड में मार्च में शुरू हुए कोरोना संक्रमण के दौरान उन्होंने पुलिस लाइन में कोविड कंट्रोल रूम बनाया, जिसे देश के बेस्ट कंट्रोल रूम का खिताब भी मिला। लॉकडाउन में जब दून के सैकड़ों परिवारों की आर्थिक स्थिति गंभीर हो गई तो डीआइजी ने खुद कमान संभालते हुए अपने मातहतों को घर-घर राशन पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी।

हजारों घरों में निश्शुल्क राशन पहुंचाया गया। डीआइजी जोशी ने जिले में रात को होने वाली वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पिकेटों पर सख्ती से ड्यूटी शुरू करवाई। इसका नतीजा यह हुआ कि रात को होने वाली चोरी, लूट व डकैती की घटनाओं पर काफी हद तक अंकुश लगा। उन्होंने पुलिसकर्मियों का भी खूब ख्याल रखा। रात में पुलिस पिकेट पर ड्यूटी करने वालों के लिए सर्दी के मौसम में चाय तो गर्मियों में लस्सी की व्यवस्था की।

जोशी के कार्यकाल में इन वारदातों का हुआ खुलासा

Exit mobile version