Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

वन विभाग के कार्यक्रमों में दिखा अलग ही रूख

संवाददाता(देहरादून): उत्तखण्ड वन विभाग में मेडम का अलग ही ओरा दिखाई दे रहा है और दे भी क्यों नही। मेडम वन विभाग के सबसे बड़े अधिकारी की पत्नी जो है। वन विभाग का मंगलवार को देहरादून की झंझरा रेंज में सिटी फारेस्ट के उद्घाटन का अवसर था जिसको आनंद वन का नाम दिया गया सीएम को पूरे आनंद वन का दौरा कराया गया लेकिन चर्चा इस पूरे कार्यक्रम में वन विभाग के पीसीसीएफ जयराज की पत्नी साधना जयराज की थी कार्यक्रम में सीएम के साथ साथ वन मंत्री भी थे लेकिन कार्यक्रम में उदबोधन कर रहे पीसीसीएफ जयराज ने पूरे कार्यक्रम को ही अपनी पत्नी साधना जयराज को ही समर्पित कर दिया।

उन्होंने इस पूरे सिटीफारेस्ट के कांसेप्ट के लिए ना सीएम और ना ही वन मंत्री को कोई क्रेडिट दिया बल्कि सारा क्रेडिट अपनी पत्नी को ही दे डाला यहां तक की जिन लोगों ने सिटी फॉरेस्ट को बनाने के लिए जी जान लगा दी उनका नाम लेना भी अधिकारी महोदय भूल गए हद तो तब हो गई जब महोदय ने अपनी पत्नी की तुलना दसरथ मांझी से कर दी। कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री के सामने मंच से वन विभाग के अधिकारी ने अपनी पत्नी की तारीफ में इतने कसीदे पड़ दिए मानो जैसे कार्यक्रम सरकारी नहीं बल्कि पीसीसीएफ जयराज का निजी रहा हो। चलिए कुछ भी हो इससे पहले वन मंत्री और पीसीसीएफ जयराज के बीच नाराजगी के कई दौर चले हैं लेकिन आज के कार्यक्रम में जो जयराज साहब ने क्रेडिट देने का काम किया वो गजब ही रहा ।माना कांसेप्ट डिजाइन इंप्लीमेंट का काम मैडम का ही था लेकिन मुख्यमंत्री और मंत्री के सामने जो क्रेडिट देने का उद्बोधन हुआ वह तो गजब ही रहा ।

 

Exit mobile version