Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डायट डीएलएड संघ का औपचारिक धरना शुरू

डायट डीएलएड संघ का औपचारिक धरना शुरू

देहरादून: भारत छोड़ो आंदोलन के 79 वें वर्षगांठ पर सोमवार को डायट डीएलएड संघ ने डायट डीएलएड को नियुक्ति दो नारे के साथ औपचारिक धरने की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 पूर्ण करने को लेकर सरकार के विरोध में डायट डीएलएड संघ ने अब सीधी शुरुआत कर दी है। प्रदेश सचिव हिमाशु जोशी ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर के आने की संभावना तेज हो रही है। इधर, सरकार से हमें पिछले 2 वर्षों से सिर्फ आश्वाशन मिल रहा है। धरातल पर स्थिति जस की तस बनी हुई है। इसलिए धरना प्रदर्शन आने वाले समय में और उग्र होगा। मीडिया प्रभारी प्रकाश दानू ने कहा कि एक तरफ सरकार 24000 भर्ती जारी करने की बात कर रही है। जिसमें 3000 शिक्षकों के पद प्राथमिक शिक्षक के हैं और वो सरकार की असवेंदनशीलता व विभागीय लापरवाही के कारण अभी भी कोर्ट मे लंबित हैं। वहीं डायट डीएलएड प्रशिक्षित पिछले 2019 में प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद भी प्रशिक्षित बेरोजगारी का दंश झेल रही है। प्रशिक्षित मन्नू सरोज ने कहा कि एक तरफ सरकार अखबारों में रोजगार के झूठे आंकड़े बताकर अपनी नाकामयाबी छिपाने की पुरजोर कोशिश कर रही हैं। जबकि दूसरी तरफ भावी शिक्षक अपनी नियुक्ति को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

Exit mobile version