Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

धीरेंद्र प्रताप ने किया राज्य आंदोलनकारियों से 8 अगस्त को देहरादून चलो का आह्वान

Doiwala - Vice President of Uttarakhand Congress and Central Chief Patron of Chinese State Agitating Committee, Dhirendra Pratap has called from Uttarakhand state construction works to go to Dehradun on August 8, where the Chief Minister's gherao, the state construction movement officials have decided to go Dhirendra Pratap was talking to reporters at a hotel in Ramnagar today, before that he addressed an agitational meeting held under the chairmanship of state agitator Prabhat Dhyani, later the agitator 10% reservation was abolished, restoration of jobs, made Gairsain a permanent capital. Regarding important questions like pension to the dependents of the agitators, the agitators burnt the effigy of the state government on Ranikhet Road, they raised slogans, the state government should come to its senses, do not make the agitators, Raj Bhavan was led by Dhirendra Pratap and other leaders, out of which 200 officers have been booked by the state government. Dhirendra Pratap said that the government The BJP is adopting double standards, if there are programs of the BJP, then no one is prosecuted but the state agitators are targeted. He said that he had met Chief Minister Pushkar Singh Dhami on 16th and assured that a meeting of the agitators would be called. He said that this meeting was not called. On August 8, there will be a siege and camp movement at the Chief Minister's residence in Dehradun.

रिपोर्ट -ज्योति यादव

डोईवाला – उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और चीनी राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने उत्तराखंड राज्य निर्माण कार्यों से आवान किया है कि वह 8 अगस्त को देहरादून चले जहां पर मुख्यमंत्री का घेराव यह जाने का राज्य निर्माण आंदोलन कारियों ने फैसला दिया है धीरेंद्र प्रताप आज रामनगर में एक होटल में पत्रकारों से बात कर रहे थे इससे पहले उन्होंने राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी की अध्यक्षता में संपन्न एक आंदोलनकारी बैठक को संबोधित किया बाद में आंदोलनकारी 10% आरक्षण निरस्त किए गए आंदोलन कार्यों की नौकरी की बहाली गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाया जाना आंदोलनकारी के आश्रितों को पेंशन दिया जाना जैसे महत्वपूर्ण सवालों को लेकर आंदोलनकारियों ने रानीखेत रोड पर राज्य सरकार का पुतला जलाया उन्होंने नारे लगाए राज्य सरकार होश में आओ आंदोलनकारियों से मत कराओ आंदोलनकारियों में इस बात को लेकर भी रोष था कि 14 जुलाई को जो प्रदर्शन राज भवन पर धीरेंद्र प्रताप और अन्य नेताओं के नेतृत्व में हुआ था उनमें से 200 अधिकारियों पर राज्य सरकार ने मुकदमा दर्ज कर दिए हैं धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि सरकार दोहरे मापदंड अपना रही है भाजपा के कार्यक्रम होते हैं तो किसी पर कोई मुकदमा नहीं होता लेकिन राज्य आंदोलनकारियों को निशाना बनाया जाता है उन्होंने कहा कि वह 16 तारीख को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले थे और उन्होंने आश्वासन दिया कि आंदोलनकारियों की एक बैठक बुलाएंगे उन्होंने कहा कि यह बैठक नहीं बुलाई गई 8 अगस्त को देहरादून में मुख्यमंत्री आवास पर घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन करेंगे ।

Exit mobile version