Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

धस्माना बोले – उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं को बीजेपी सरकार ने दिया धोखा

Dehradun: Uttarakhand Pradesh Congress Committee vice-president Suryakant Dhasmana has fiercely targeted the BJP government over the unemployment of youth. Dhasmana said that the youth of the state were shown big sabzabags by Modi ji in the 2017 assembly elections. If a double engine government is formed, it will happen like this. Uninterrupted Ganga of development will flow, no unemployed will remain empty handed, etc., etc., but today the term of five years is at an end and the unemployed of the state is feeling cheated. In five years, neither police recruitment nor recruitment in state government departments and unemployed mild. Along with this, he said that this deception will be remembered and its fruits will definitely be given to BJP in 2022.

देहरादून – उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भाजापा सरकार पर युवाओं की बेरोजगारी को लेकर जमकर निशाना साधा है । धस्माना ने कहा कि राज्य के युवाओं को मोदी जी ने 2017 के विधानसभा चुनावों में बड़े बड़े सब्ज़बाग दिखाए थे। डबल इंजिन की सरकार बनेगी तो ऐसा होगा वैसा होगा । विकास की अविरल गंगा बहेगी कोई बेरोजगार खाली हाथ नहीं रहेगा वगैरह वगैरह, लेकिन आज पांच साल का कार्यकाल समाप्ति पर है और राज्य का बेरोजगार अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है । पांच सालों में न पुलिस की भर्ती न राज्य सरकार के विभागों में भर्ती और बेरोजगार हलकान। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये धोखा याद रखा जाएगा और इसका फल 2022 में भाजापा को अवश्य दिया जाएगा।

 

 

 

 

Exit mobile version