ज्योति यादव,डोईवाला। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बेदी के नेतृत्व में आज डोईवाला टोल प्लाजा पर किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।
रविवार की दोपहर देहरादून व सहारनपुर से पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (बेदी) के किसानों ने डोईवाला स्थित देहरादून हरिद्वार नेशनल हाईवे टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन किया, भारतीय किसान यूनियन के किसानों का यह कहना है कि टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा आए दिन किसान और आम जनता के साथ अभद्रता, गुंडागर्दी, दादागिरी और अवैध वसूली की जाती है जिससे हमारे किसान भाइयों और आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से लगातार डोईवाला टोल टैक्स किसी ना किसी कारण चर्चा में बना हुआ है। कभी किसानों के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार को लेकर कभी गाली गलौज या कभी राजनीतिक लोगों के साथ मारपीट को लेकर, जिस कारण बीते दिनों लगातार टोल प्लाजा पर हंगामा देखने को मिला।
वही आज रविवार की दोपहर भारतीय किसान यूनियन(बेदी)के किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर डोईवाला टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन किया गया।
भारतीय किसान यूनियन (बेदी) के प्रदेश अध्यक्ष रहमान राणा और जिला प्रभारी शोयब राणा ने सभी किसानों व कार्यकर्ताओं के साथ डोईवाला टोल प्लाजा पर चल रही गुंडागर्दी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और लगभग एक घंटे टोल फ्री कराया गया।
लगातार हो रहे टोल प्लाजा पर मामले को देखते हुए आज कोई दुर्घटना ना हो उसको लेकर डोईवाला कोतवाली से काफी बड़ी तादाद में पुलिस मौजूद रही।
जिसके बाद प्रशासन और टोल प्रबंधक के इस आश्वासन पर कि किसी भी किसान भाई या आम जन के साथ कोई दुर्व्यवहार अभद्रता नहीं की जाएगी इस आश्वासन पर धरना प्रदर्शन खत्म किया गया।
धरना प्रदर्शन में शामिल बृजेश कश्यप युवा प्रदेश अध्यक्ष सलीम इंजीनियर, सलीम अहमद ,आसिफ, अनुराग ,अनुज आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।