Dhami’s Attack On Harda : मुख्यमंत्री धामी बोले हरदा मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं
Dhami’s Attack On Harda : देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है आगामी 10 मार्च को मतगणना होनी है इसी बीच जीत के दावे व कयासों का दौर जारी है।
बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड सचिवालय में अपने कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपने रूटीन कामकाज को निपटाया।
Dhami’s Attack On Harda : हरीश रावत जी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे
इस दौरान सीएम धामी ने पूर्व सीएम हरीश रावत के राज्य में विधानसभा चुनाव जीतने के उनके दावों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, ‘ हरीश रावत जी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं’। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह दावा किया कि कांग्रेस सत्ता में नहीं आ रही है।
Dhami’s Attack On Harda : प्रदेश में बीजेपी की सरकार आ रही है
इस दौरान उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार आ रही है वहीं हरीश रावत के सीएम बनने के दावे पर उन्होंने कहा कि वे मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं क्योंकि कांग्रेस सरकार नहीं बना रही हैं।
Dhami’s Attack On Harda : पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बयान दिया
दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है, वो अगले मुख्यमंत्री बनेंगे. कांग्रेस में कोई भी उनके सीएम होने का विरोध नहीं करता हैं. इस पर जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हरीश रावत मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. कांग्रेस सत्ता में नहीं आ रही है. बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रही है।