Dhami Participated In The Virtual : देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के जरिए देशभर के छात्रों से संवाद किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कई छात्रों से चर्चा कर उनकी समस्याओं के समाधान के मंत्र दिए. उत्तराखंड के विभिन्न विद्यालयों में भी छात्रों ने वर्चुअली पीएम मोदी का संबोधन सुना. खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय रायपुर में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में वर्चुअल प्रतिभाग किया.
Dhami Participated In The Virtual : दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया
बता दें कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था. परीक्षा पे चर्चा का ये पांचवां एडिशन था. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 15 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों को बताया कि किस तरह से परीक्षा के दबाव को कम किया जाए?
Dhami Participated In The Virtual : परीक्षा जीवन का सहज हिस्सा है
पीएम मोदी ने कहा कि मन में तय कर लीजिए कि परीक्षा जीवन का सहज हिस्सा है. हमारी विकास यात्रा के ये छोटे-छोटे पड़ाव हैं. इस पड़ाव से पहले भी हम गुजर चुके हैं. पहले भी हम कई बार परीक्षा दे चुके हैं. जब ये विश्वास पैदा हो जाता है तो आने वाले एग्जाम के लिए ये अनुभव आपकी ताकत बन जाता है. मेरा आपसे आग्रह है कि आप किसी दबाव में मत रहिए. जितनी सहज दिनचर्या आपकी रहती है, उसी सहज दिनचर्या में आप अपने आने वाले परीक्षा के समय को भी बिताइए.
Dhami Participated In The Virtual : लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अनुशासन का होना जरूरी
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अनुशासन का होना जरूरी है. बच्चे, माता-पिता एवं गुरुजनों का अनुसरण सबसे अधिक करते हैं. बच्चों की प्रतिभा को उजागर करने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. उन्होंने छात्रों को प्रेरणा दी कि बेहतर कार्य करने के लिए मन में उत्साह होना चाहिए. यदि मन में उत्साह हो तो कार्य के प्रति ऊर्जा स्वतः ही आ जाती है.