Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

14 जुलाई को होगी धामी सरकार की कैबिनेट बैठक,  इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Dehradun: The news is from Dehradun where an important cabinet meeting is to be held in the coming 2 days i.e. on July 14. If reports are to be believed, other laws including land law can also be discussed in this meeting. According to the information received so far, the report of the approval of the sub-committee can also be placed in this cabinet meeting regarding the increase in the salary of the sub-committee. Along with this, a proposal to give 100 units of free electricity which is going on in the discussion can also be proposed in the cabinet. It will be seen that what proposals can be approved in this cabinet meeting of the Dhami government.

देहरादून: खबर देहरादून से है जहां आने वाले 2 दिनों में यानी 14 जुलाई को कैबिनेट की अहम बैठक होनी है । खबरों की माने तो इस बैठक में भू कानून सहित अन्य कानूनों पर भी विचार विमर्श किया जा सकता है । अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस कैबिनेट बैठक में उपनल कर्मियों के वेतन बढ़ाए जाने को लेकर सब कमेटी की मंजूरी की रिपोर्ट भी रखी जा सकती है।

इसके साथ ही चर्चा में चल रहे 100 यूनिट फ्री बिजली दिए जाने को भी कैबिनेट में प्रस्ताव रखा जा सकता है ।  देखने वाली बात यह होगी कि धामी सरकार कि इस कैबिनेट बैठक मैं किन प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है ।

Exit mobile version