Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

भव्य परेड के साथ डीजीपी रतूड़ी को देंगे विदाई

देहरादून। राज्य के निवर्तमान डीजीपी अनिल रतूड़ी को भव्य परेड के साथ पुलिस लाइन से विदाई दी जाएगी। रतूड़ी 30 नवम्बर को रिटायर होंगे और इसी दिन दून पुलिस लाइन में डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार राज्य पुलिस के मुखिया के तौर पर आधिकारिक रूप से कार्यभार ग्रहण करेंगे। राज्य गठन के बाद डीजीपी अनिल रतूड़ी तीसरे ऐसे डीजीपी होंगे जिनकी विदाई भव्य परेड के साथ होगी। इससे पूर्व अशोक कांत शरण, कंचन चौधरी भट्टाचार्य के रिटायरमेंट के समय ये परेड हुई है।
रिटायरमेंट के अवसर पर आयोजित हो रही परेड के लिए आईजी मुख्यालय स्तर से आदेश जारी हुए है। जनपद दूंन में तैनात व परेड में आने वाले सभी कर्मचारी अधिकारी चाहे वो किसी भी ब्रांच जैसे इंटेलिजेंस, एसटीएफ में हो वर्दी में और निर्धारित वर्दी में ही पुलिस लाइन आने को कहा गया है। कल 28 नवम्बर को विधिवत परेड की तैयारियों का जायज़ा भी पुलिस मुख्यालय के सीनियर अफसर लेंगे। परेड 30 नवम्बर को सुबह 10 बजे शुरू होगी मुख्य अथिति के तौर पर डीजीपी अनिल रतूड़ी आमन्त्रित होंगे। जबकि डीजी कानून व्यवस्था डीजी अशोक कुमार उन्हें रिसीव करेंगे। परेड के बाद करीब 11 बजे डीजीपी अनिल रतूड़ी लाइन से विदा हो जायेंगे।

Exit mobile version