देहरादून :उत्तराखंड में सोमवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह शुरू हो गया है। यातायात निदेशालय की ओर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह शुरू किया गया है। सोमवार को देहरादून स्थित पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की।वहीं इस दौरान पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि यदि देहरादून में किसी भी क्षेत्र में गलत पार्किंग या फिर स्टंट बाइकिंग के मामले सामने आते हैं तो वहां के चौकी इंजार्च को सस्पेंड किया जाएगा।पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सीपीयू की टीम को जागरूकता के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान वीडियो क्लिप जारी किया।यातायात निदेशक केवल खुराना ने कहा कि सड़क हादसों में पांच से 30 साल तक उम्र के युवाओं की हो रही है। अब लोगों को खुद भी जागरूक होने की जरूरत है। डीजीपी ने कहा कि एरिया वाईस मीटिंग होगी। डीआईजी ने ट्रैफिक आई एप से शिकायत करने को कहा। दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने जनता से यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने औऱ यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की। डीजीपी अशोक कुमार ने जिले समेत प्रदेश की जनता से वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की अपील की। बता दें कि पर्यावरण को प्रदूषित करने से बचाव को शासन से लेकर शासन-प्रशासन मुहिम चला रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए आज कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने मोडिफाइड साइलेंसर को नष्ट किया ताकि ऐसों को सबक मिल सके जो बुलेट बाइक में साइलेंस लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं।