Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

DGP अशोक कुमार की नाराज पुलिसकर्मियों से खास अपील, जवानों को दिया आश्वासन !

DGP Ashok Kumar's special appeal to angry policemen, assurance given to jawans!

देहरादून : बीते दिन आए एक फरमान से उत्तराखंड पुलिस में तैनात पुलिसक्रमी खुश नहीं हैं। सातवें वेतन आयोग में कांस्टेबल तथा हेड कांस्टेबल के लिए 20 वर्ष की सेवा के बाद सब इंस्पेक्टर के ग्रेड पे के स्थान पर एएसआई का ग्रेड पे का प्रावधान रखा गया है। इससे पुलिस के जवान नाखुश हैं। वहीं इस पर डीजीपी अशोक कुमार ने एक पोस्ट शेयर कर जवानों को आश्वासन दिया और खास अपील की।

डीजीपी अशोक कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कहा है कि 7वें वेतन आयोग में कांस्टेबल या हेड कांस्टेबल के लिए 20 वर्ष की सेवा के बाद सब इंस्पेक्टर के ग्रडे पे के स्थान पर ASI के ग्रडे पे का प्रावधान रखा गया है। इस व्यवस्था से पुलिस बल के कुछ जवान खुश नहीं हैं। आप सभी को बता दें कि यह प्रकरण पुलिस मुख्यालय के संज्ञान में है और पूर्व की व्यवस्था को लागू करने हेतु DGP Sir द्वारा शासन स्तर से इसके समाधान के प्रयास किये जा रहे हैं।पुलिस एक अनुशासित बल है और हमें अपने अनुशासन पर गर्व है। आप सभी से अनुरोध है इस विषय से सम्बन्धित कोई भी टिप्पणी मीडिया में अथवा सोशल मीडिया पर न करें।

Exit mobile version