Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड पुलिसकर्मियों  के लिए डीजीपी अशोक कुमार का सन्देश

Dehradun - Due to the second wave of corona epidemic in Uttarakhand, the number of corona patients is continuously increasing. In view of this growing figure, Director General of Police Ashok Kumar has given an important message to the police officers and employees of Uttarakhand. The DGP said that this time the challenge of corona is different from the first time, because this time the rate of corona infection and mortality is also very high. Therefore, responsibility is very much on all our health services. There is a shortage of oxygen and lack of oxygen beds and there is also a problem in hospitalization. The problem of law and order is due to higher death rate, you have done all the duties very well. I gave you the basic mantra in corona phase 1, the same is also in phase 2 that strictly follow the guide lines related to corona. But never forget humanity as well, as humanity we help humanity as much as we can. Also, he said that you are playing this role well, whether it is black marketing or forgery, there are many things that were not being seen in the first phase, then it also has an over-rating of medicines, all of them The police also has a big role and you all have to discharge this role well, in such a situation, there are enemies of humanity, even in such a big pandemic, where so many people are dying every day, even in those who make their profit. Thinking and doing such disgusting work, whether it is making fake drugs or black marketing of oxygen, then you have a big role in stopping all this and we will always do that role well, I hope you . At the end I will request you again. The first is that you should maintain caution. Wearing face masks properly Check more infection risk One must wear double mask and wear face shield. Take care of your family, get the vaccinations done for them as soon as possible. We have also directed all the Superintendents of Police to get the vaccination done as much as it can be a priority as we have got a lot of benefit from the double vaccination that has been done to the people in this period and they either are not getting corona or it is happening. If they are being very mild. Therefore, get all your family members vaccinated. The rest of your needs will be needed by your family members, for which we are standing for that, we have also installed Uttarakhand Police Wives Welfare Association. We have got oxygen cylinders in every police line for you. We are making arrangements even further, if you and your family are not getting admission somewhere, then you can talk to your (UPWAA) Nodal Officer or the concerned SSP. If your problem is not getting solved from anywhere, then you can also talk to me. Our Chief Staff Officer DIG Nilesh Bharane, A TO DGP or can talk to me directly. We are and always will be there to help you at two o'clock in the night. Even if you keep doing it till now, be sure about it, but you should take care of your own and your family's safety as well.

देहरादून – उत्तराखंड में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है । इस बढ़ते आंकड़े को देखते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने उत्तराखण्ड के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को एक अहम सन्देश दिया है ।डीजीपी ने कहा कि इस बार कोरोना की चुनौती पहली बार से भिन्न है, क्योंकि इस बार कोरोना के संक्रमण की दर और मृत्यु दर भी बहुत ज्यादा है। इसलिए हमारी सारी स्वास्थ्य सेवाओं पर जिम्मेदारी बहुत ज्यादा है। ऑक्सीजन की कमी है और ऑक्सीजन बेड्स की कमी है और हॉस्पिटल में भर्ती होने में भी समस्या आ रही है। मृत्युदर ज्यादा होने से लॉ एण्ड ऑर्डर की समस्या है, आपने सभी ड्यूटियॉ बहुत अच्छे से की है मैने आपको मूल मंत्र कोरोना फेज 1 में भी दिया था वही फेज 2 में भी है कि जितनी भी कोरोना से सम्बन्धित गाइड लाइन हैं उनका सख्ती से पालन कराइए किन्तु साथ ही इंसानियत कभी मत भूलियें, इंसानियत के नाते जितनी मदद हम मानवता की कर सकते हैं उतनी हम करते रहें । साथ ही उन्होंने कहा कि इस रोल को भी आप अच्छे तरह निभा रहें हैं फिर चाहे वो कालाबाजारी हो या forgery हो, बहुत सारी चीजे ऐसी हैं जो पहले फेज में नहीं देखने को मिल रही थी तो उसमें भी दवाइयों का ओवर रेटिंग हो, इस सब में भी पुलिस की बड़ी भूमिका है और आप सब को इस भूमिका को भी अच्छे से निर्वहन करना है, ऐसे में इंसानियत के दुश्मन ऐसे है जो इतनी बड़ी महामारी में भी जहां प्रतिदिन इतनी बड़ी संख्या में लोग मर रहे हैं ऐसे में भी जो अपना प्रॉफिट सोच रहे और इस तरह के घिनौने काम कर रहे हैं चाहे वो नकली दवाएं बनाने हों या कि ऑक्सीजन वगैरह की कालाबाजारी तो इस सब को रोकने में आपकी बड़ी भूमिका है और हम उस रोल को आप हमेशा अच्छे से करते रहेंगे ये मैं आपसे उम्मीद करता हूं। अंत में मैं दुबारा आपसे अनुरोध करूंगा। पहला ये कि आप सावधानी पूरी बनाकर रखें। फेस मास्क अच्छे से पहने जांच ज्यादा संक्रमण खतरा वन डबल मास्क पहने और फेस शील्ड जरूर पहनें। आपके परिवार हैं उनका ख्याल रखें उनके लिए जो वैक्सिनेशन है जल्द से जल्द करवाएं। हमने भी समस्त पुलिस अधीक्षको को निर्देशित किया है जितना ज्यादा प्राथमिकता भी हो सकता है उसका वैक्सिनेशन कराएं क्योंकि इस दौर में जो अब लोगों को डबल वैक्सीनेशन हुआ है उसका बहुत फायदा हमें मिला है और उससे या तो कोरोना हो नही रहा हैं या हो भी रहा हैं तो बहुत ही माइल्ड हो रहा हैं। इसलिए अपने सभी परिवार के जनों को वैक्सीनेशन जरूर करवा लीजिए। बाकी आपकी कोई भी जरूरत होगी आपके परिवारजनों को जरूरत होगी उसके लिए हम खड़े हैं उसके लिए हमने उत्तराखंड पुलिस वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन को भी लगा दिया है। को आपके लिए हमने हर पुलिसलाइन में ऑक्सीजन सिलेंडर रखवा दियें हैं। हम और भी आगे भी व्यवस्था कर रहे हैं अगर आपका व आपके परिवार जनों कहीं एडमिशन नहीं हो पा रहा है, तो उसके लिए आप अपने (UPWAA) के नोडल अधिकारी या संबंधित एसएसपी से बात कर सकते हैं। कहीं से भी आपकी प्रॉब्लम सॉल्व नहीं हो रही हो तो आप मुझसे भी बात कर सकते हैं।  हमारे चीफ स्टाफ ऑफिसर डीआईजी निलेश भरणे, A TO DGP  या सीधे मुझसे बात कर सकते हैं। हम हमेशा रात के दो बजे भी आपकी मदद करने के लिए तैयार हैं और करेंगे। अभी तक भी करते रहें आगे भी करेंगे तो उसके बारे में निश्चिंत रहिए पर आप खुद का और अपने परिवार की सुरक्षा का ख्याल भी रखें।

 

Exit mobile version