देहरादून : डीजीपी अशोक कुमार गढ़वाल दौरे के बाद अब उत्तराखण्ड कुमाऊं दौरे पर रहेंगे। जी हां डीजीपी अशोक कुमार 6 फरवरी से 08 फरवरी तक कुमाऊँ परिक्षेत्र भ्रमण पर रहेंगे। जिसके अन्तर्गत डीजीपी अशोक कुमार 6 फरवरी को जनपद नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में रामनगर एवं काशीपुर में रहेंगे। तो वहीं 7 फरवरी को डीजीपी अशोक कुमार जनपद चम्पावत और पिथौरागढ़ में रहेंगे। वहीं बता दें कि डीजीपी 8 फरवरी को जनपद बागेश्वर और अल्मोड़ा में पुलिस कर्मियों सहित आम जन के साथ वार्ता करेंगे। डीजीपी इस दौरान जनपदीय पुलिस के कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।