Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

एक्शन मोड़ में DGP अशोक कुमार चौकी इंचार्ज लाइन हाज़िर

sspddn dgp ddn

देहरादून : आईएसबीटी चौकी इंचार्ज को ढिलाई भारी पड़ गई। जी हां डीजीपी अशोक कुमार ने देहरादून के नए एसएसपी को तहरीर न लेने और रिपोर्ट दर्ज करने में हीलाहवाली करने के तथाकथित आरोपों की जांच कराने के साथ ही चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर करने के निर्देश दिए हैं।

आपको बता दें कि शनिवार को इकरार अहमद, निवासी गोंदपुर, पाँवटा साहिब, हिमाचल प्रदेश ने डीजीपी अशोक कुमार को एक ई-मेल भेजी। इस ईमेल में डीजीपी को बताया गया कि 14 दिसम्बर 2020 से उनका 18 वर्षीय बेटा शब्बर आईएसबीटी देहरादून से गुमशुदा है। वह हरिद्वार से बस द्वारा आईएसबीटी देहरादून पहुंचा था और वह आखरी बार सीसीटीवी में आईएसबीटी परिसर में धूमता हुआ भी देखा गया है। घटना के सम्बन्ध में चौकी प्रभारी आईएसबीटी द्वारा मामला हरिद्वार का बोलकर विगत 05 दिनों से उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है।

डीजीपी अशोक कुमार ने इसका तुरंत संज्ञान लेते हुए देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को घटना की तहरीर न लेने और रिपोर्ट दर्ज करने में हीलाहवाली करने के तथाकथित आरोपों की जांच कराने के साथ ही चौकी प्रभारी आईएसबीटी को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर करने के निर्देश दिए।

Exit mobile version