Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

जाने क्यों डीजीपी अशोक कुमार ने उत्तराखंड पुलिस को दी शाबाशी

Dehradun - Speaker Premchand Agrawal expressed happiness on giving first place to Uttarakhand Police by NITI Aayog, Government of India to create better law and order in the state and congratulated Director General of Police Ashok Kumar and all the police staff. On this occasion, the Speaker said that according to the survey conducted by NITI Aayog in the year 2020-21, Uttarakhand Police was given the first place for making better law and order, which is a matter of pride for all the people of the state. Agrawal conveyed his best wishes to Uttarakhand Police and expressed hope that in the same way law and order will remain strong in Devbhoomi Uttarakhand. Together, he contributed to the law and order and social system of this state.

देहरादून –  प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था बनाने के लिए नीति आयोग भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड पुलिस को प्रथम स्थान देने पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल  ने प्रसन्नता व्यक्त की और पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार एवं समस्त पुलिस स्टाफ को शाबाशी दी lइस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा  कि नीति आयोग द्वारा वर्ष 2020 -21 में किए गए सर्वे के अनुसार उत्तराखंड पुलिस को बेहतर कानून व्यवस्था बनाने के लिए प्रथम स्थान दिया गया जो समस्त प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है lअग्रवाल ने उत्तराखंड पुलिस को अपनी शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त की है कि इसी प्रकार देवभूमि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहेगीउन्होंने कहा है कि वास्तव में उत्तराखंड की मित्र पुलिस ने अपने मित्रत्व के भाव को प्रकट किया साथ ही सामाजिक ताने-बाने के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस प्रदेश की कानून व्यवस्था एवं सामाजिक व्यवस्था में अपना योगदान दिया ।

Exit mobile version